Gujarat assembly election: Hardik Patel सेक्स सीडी पर बोले, मैं मर्द हूँ | वनइंडिया हिंदी

2017-11-14 15

Campaigning in the upcoming Gujarat Assembly election is at its peak. Amid intensifying allegations and counter-allegations between political parties, a $ex CD featuring Patel was leaked.In the CD, Hardik can be seen in an hotel room with a woman. The CD sparked off a furore in the political corridors after it was telecast on local news channels. Hardik patel has blamed the Bhartiya Janata Party for leaking the tape. Taking to Twitter, he lambasted BJP for its "dirty politics". Watch this video for more details.

हार्दिक पटेल की तथाकथित सेक्स सीडी को लेकर पूरे देश की राजनीति में बवाल मचा हुआ हैं, सेक्स सीडी आने के बाद हार्दिक पटेल लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं हार्दिक ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कहा कि 'मैं मर्द हूं, नपुंसक नहीं, जो करना होगा सीना ठोक कर करूंगा।'हार्दिक ने इसे बीजेपी की गंदी राजनीति बताते हुए कहा, 'जो सेक्स सीडी सामने आई है, वह फेक है। यह वीडियो फर्जी है और बीजेपी की गंदी पॉलिटिक्स का हिस्सा है। बीजेपी ने मेरी निजी जिंदगी पर निशाना साधा है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |